200 घंटे बाद China की हालत देख भारत को बधाई देगा Taiwan !
Jan 25, 2023, 18:07 PM IST
चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर में एक बड़ी एक्सरसाइज करने जा रही है. इस वॉर एक्सरसाइज को 'Pralay' नाम दिया गया है. वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 'प्रलय' सभी प्रमुख एयरबेस से अंजाम दी जाएगी. हाल ही में तैनात किए गए ड्रोन स्क्वाड्रन भी उसका हिस्सा होंगे.