Pakistan से 5000 KM दूर थे Jaishankar, वहीं से पटक दिया !
Jan 03, 2023, 18:16 PM IST
भारत के विदेश मंत्री S Jaishankar Austria के दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने कई मसलों पर चर्चा की और जिसमें से एक था आतंकवाद। एक इंटरव्यू में जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर धोया और यूरोप को समझाया कि आतंकवाद पूरी दुनिया की समस्या है.