India US Relation: भारतीय नौसेना को मिले दो `Romeo`, पलक झपकते ही दुश्मन `तबाह`
Sat, 17 Jul 2021-2:10 pm,
भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने का एक और संकेत देते हुए अमेरिकी नौसेना ने पहले दो MH-60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स भारतीय नौसेना को सौंप दिए. इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल सैनिकों को ले जाने, राहत और बचाव कार्य में, टोह लेने और दुश्मन की सबमरीन के खिलाफ युद्धक क्षमता बढ़ाने में किया जा सकता है. इस हेलीकॉप्टर की खास बात यह है कि यह हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में काम करने में सक्षम हैं.