Anju भारत लौटकर क्या करने वाली थी , Nasrullah ने गलती से बताया
पाकिस्तानी नसरुल्ला ने दावा किया है कि अंजू भारत से अपने बच्चों को वापस लेकर पाकिस्तान आएगी और यहां सरकार उसे सरकारी नौकरी देगी। यही नहीं नसरुल्ला ने बताया कि इस्लाम अपनाने की वजह से अंजू को जल्दी ही पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाएगी। नसरुल्ला के इस दावे से अंजू की पोल खुल गई है.