दुनिया ने Kashmir में खड़े होकर PoK में झांका तो क्या दिखा !
Jan 24, 2023, 18:01 PM IST
पाकिस्तान की बदहाली और PoK में पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों का असर दिखने लग गया है. टूरिज्म के नाम पर PoK से अंधी कमाई करने वाला पाकिस्तान आज केवल दूकान खोल कर बैठा है लेकिन वहां एक भी टूरिस्ट नहीं पहुंचा है. लेकिन दूसरी तरफ कश्मीर में इतने टूरिस्ट्स हैं कि वहां पैर रखने की जगह नहीं है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...