2 सेकंड में ऐसा क्या हुआ की Iran ने रद्द किया भारत दौरा !
Feb 18, 2023, 12:45 PM IST
ईरान के विदेश मंत्री Hossein Amir-Abdollahian 3 और 4 मार्च को होने वाली रायसीना वार्ता के लिए भारत की यात्रा करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है. जानकारी के मुताबिक उनकी यात्रा रद्द करने की वजह एक क्लिप बताई जा रही है. जिसमें ईरानी महिलाएं राष्ट्रपति की तस्वीर के साथ विरोध में बाल काटते नजर आ रही है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में.