China के कदम से पहली बार India-Israel में जबरदस्त हलचल
Mar 16, 2023, 18:20 PM IST
शुक्रवार को मीडिल ईस्ट से एक बड़ी खबर आई जब सऊदी अरब और ईरान ने हाथ मिलाने का ऐलान किया। दो बड़े तेल उत्पादक देश और दोनों ही एक-दूसरे के दुश्मन मगर सात साल बाद दोनों ने एक साथ आने का फैसला किया है. हर कोई हैरान था कि आखिर ऐसी कौन सी जादू की छड़ी घुमा दी गई जो दोनों एक साथ आ गए और इसका जवाब सिर्फ चीन के पास ही है.