Iraqi TikTok स्टार Om Fahad की बगदाद में गोली मारकर हत्या, विवादित वीडियो के लिए जा चुकी हैं जेल
Om Fahad: इराक की फेमस टिक टॉक स्टार ओम फहाद की उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में हत्या करने वाला बाइक पर सवार हो कर आया था. जिसके बाद वह सामने खड़ी काले रंग की SUV के पास जाता है जिसमें फहाद बैठी है. गाड़ी का गेट खोलता है और गोली मार कर हत्या कर देता है. ओम फहाद का असली नाम गुफरान सवादी था. वह बगदाद की रहने वाली हैं. ये डांस, शॉपिंग, फूड के व्लोग्स बनाती थीं. इससे पहले फहाद 6 महीने के लिए जेल भी जा चुकी हैं. क्योंकि उन्होंने कोई बड़काऊ वीडियो पोस्ट कर दिया था.