Israel ने पहली बार दुनिया को दिखाया ऐसा मिसाइल परीक्षण, फटी रह गई आंखें
Jan 23, 2023, 18:51 PM IST
Israel की सरकारी कंपनी इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने उस खतरनाक मिसाइल की एक झलक दुनिया को दी है जिसे हाथ से ही लॉन्च किया जा सकेगा. इस मिसाइल को कंपनी ने प्वॉइन्ट ब्लैंक नाम दिया है. यह देखने में बिल्कुल अंग्रेजी के अक्षर X सी दिखती है.