Hamas Israel War: सीज़फायर के बाद इज़रायल का `ऑपरेशन महाविनाश` फिर शुरु
Dec 01, 2023, 22:09 PM IST
एक ओर दुबई में जलवायु परिवर्तन की चिंता पर 160 देश चर्चा कर रहे हैं. वहीं दुबई से करीब 2 हजार किलोमीटर दूर गाजा में 7 दिन बाद महाविनाश की आहट दिखने लगी है. युद्धविराम की शांति के बाद वहां महा संग्राम शुरू हो गया है. गाजा की गलियों में IDF के बारूद तबाही मचा रहे हैं. हमास के खात्मे के लिए इज़रायल ने आख़िरी लड़ाई छेड़ दी है और साफ किया है कि अब हमास के अंत के बाद ही जंग समाप्त होगी.