इजराइल ने खड़ेकिए रोबोट्स,10 सेकंड में होगा पत्थरबाजों का इलाज
Nov 20, 2022, 13:02 PM IST
जरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद काफी पुराना है. इन दोनों देशों के बीच हमेशा तनाव बना रहता है और युद्ध की आशंका भी बनी रहती है. दुश्मनों से निपटने के लिए इजरायल एक से एक आधुनिक हथियार बनाए हैं. दरअसल, इजरायल ने वेस्ट बैंक में नए रोबोटिक हथियार तैनात किए हैं. इन रोबोटिक हथियारों से रिमोट कंट्रोल के जरिये आंसू गैस, स्टन ग्रेनेड और रबर की गोलियां चलाई जा सकती हैं.