Israel Palestine War: इजरायल ने जारी किया Hamas को नया ULTIMATUM! UN ने दी जानकारी
Oct 13, 2023, 13:01 PM IST
Israel Palestine War: हमास (Hamas) पर इजरायल (Israel) ने अपने हमलों की तादाद को और बढ़ा दिया है. सिर्फ मिसाइलों और रॉकेटों से ही नहीं बल्कि जमीन पर भी इजरायली सेना एक-एक कर हमास के लड़ाकों को धूल चटा रही है. इस बीच, हमास ने फिर धमकी दी है. इस बीच इजरायल ने अल्टीमेटम जारी किया है। इसमें उसने गाज़ा को खाली करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। इस बात की जानकारी UN ने दी है।