इजरायल के निशाने पर हमास, रिफ़्यूजी कैंप पर ताबड़तोड़ बमबारी
Nov 05, 2023, 11:25 AM IST
इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए अब महीना होने को आया है. इजरायली सेना बेहद घातक तरीके से आक्रमण कर रही है. युद्ध के 30 वें दिन इजरायल ने हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. तो वहीं अब इजरायली सेना ने रिफ़्यूजी कैंप पर बमबारी की है. इस युद्ध में हमास का बचना अब लगभग नामुमकिन लग रहा है ! इजरायल के लोगों ने अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी विरोध शुरू कर दिया है.