Sponge Bomb Israel Attack: गाज़ा में इजरायल के ज़मीनी आक्रमण तेज़!हमास के ठिकानों पर होगा स्पंज बम अटैक
Oct 28, 2023, 14:39 PM IST
Sponge Bomb Israel Attack: हमास और इजरायल युद्ध को आज 22वां दिन है। इस बीच अब इजरायल ने ग़ाज़ापट्टी पर ज़मीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इस बीच। इजरायल ने हमास पर हमले की नई रणनीति बनाई है। अब हमास पर इजरायल स्पॉन्ज बम से हमला करेगा। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें आखिर क्या है स्पंज बम।