Israel का दावा, भारत के लिए उड़ा दी थी पाकिस्तान की धज्जियां
Jul 27, 2022, 10:42 AM IST
26 जुलाई का दिन देश के इतिहास में अमर है. आज करगिल विजय दिवस को 23 साल पूरे हो गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Pakistan के खिलाफ हुए Kargil War में Israel ने भी भारत की खूब मदद की थी. इस मदद ने भारतीय लड़ाकों को दुश्मन के खिलाफ मजबूत बना दिया था. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...