हमास की मौत तय ! इजरायल को मिला अमेरिका का F-35 लड़ाकू विमान
Oct 10, 2023, 08:40 AM IST
America On Israel Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच का महायुद्ध में अमेरिका की एंट्री हो गई है. ईरान के विरोध के बावजूद अमेरिका ने इजरायल को खुला समर्थन दे दिया है. अमेरिका ने ने अपना युद्धपोत रवाना कर दिया है, जिसमें F-35 जैसा सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान है.