Netanyahu On Israel Hamas Conflict: Israeli PM का अल्टीमेटम, `ऐसी कार्रवाई होगी नक्शा बदल जाएगा`
Oct 10, 2023, 08:51 AM IST
Netanyahu On Israel Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास की धमकी पर अल्टीमेटम दिया है और कहा, 'ऐसी कार्रवाई होगी नक्शा बदल जाएगा'. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें इजरायली पीएम का हमास-इजरायल जंग पर पूरा बयान।