Watch: इजरायल पर एंटी टैंक मिसाइल दागना चाहते थे आतंकी लेकिन मिली ऐसी मौत कि हो गए राख
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने अब से कुछ समय पहले का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक आतंकवादी सेल ने कुछ देर पहले ही किबुत्ज हनीता के पास, लेबनान से उत्तरी इजराइल की ओर एंटी-टैंक मिसाइलें लॉन्च की हैं, लेकिन इजरायल ने पलटवार में कुछ ऐसा किया कि सभी आतंकी जलकर राख हो गए.