Israel Hamas War News Today: Gaza-Lebanon को मुंहतोड़ जवाब देगा इजरायल, दोनों बॉर्डर पर टैंक तैनात
Oct 17, 2023, 08:23 AM IST
Israel Hamas War News Today: इजरायल और हमास के बीच युद्ध के 11वें दिन के बाद भी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। Gaza-Lebanon को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है इजरायली सेना। इसी सिलसिले में दोनों बॉर्डर पर टैंक तैनात कर दिए गए हैं।