Israel Weapons: ये हैं इजरायल के सबसे घातक हथियार, जिन्हें देख कांप जाता है दुश्मनों का कलेजा
Sep 20, 2022, 06:38 AM IST
दुनिया के नक्शे में यूं तो इजरायल एक छोटा सा देश है. लेकिन अपने हथियारों, साइंस और तकनीक के दम पर उसका लोहा पूरी दुनिया मानती है. कुछ मामलों में इजरायल का सिक्का पूरी दुनिया में चलता है. आइए जानते हैं उसके कुछ हथियारों के बारे में जिनका खौफ पूरी दुनिया में है.