इजराइल का वर्ल्ड होलोकास्ट सेंटर जहां हिटलर ने उतारा यहूदियों को मौत के घाट, VIDEO
यह वीडियो इजराइल के याद वाशेम का है. जो कि दुनिया का सबसे बड़ा होलोकास्ट सेंटर है. यह सेंटर यरूशलेम में मौजूद है. बता दें कि यह सेंटर 45 एकड़ में स्थित है. जिसमें संग्रहालय, प्रदर्शनियां, स्मारक, मूर्तियां और स्मारक स्थल शामिल हैं. देखिए वीडियो...