भारत ने की Syria की मदद, Israel ने घुसकर हमला कर दिया !
Feb 21, 2023, 18:55 PM IST
सीरियाई राज्य मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में 'आवासीय' इमारतों पर एक इजरायली मिसाइल हमले की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क पर इजरायली हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हुई है. यह हमला दमिश्क की एक रिहायशी इमारत पर हुआ है.