पत्थरबाजी के बीच अचानक CM Yogi के पास पहुंचा Israel, मदद के लिए तैयार
Jun 14, 2022, 16:03 PM IST
उत्तर प्रदेश के सीएम Yogi Adityanath से उनके आवास पर इजराइल के एक सरकारी प्रतिनिधमंडल ने भेंट की. यह भेंट इजराइल के राजदूत Naor Gilon के नेतृत्व में हुई. राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजराइल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं. यूपी के कई क्षेत्रों में इजराइल और भारत एक दूसरे के अच्छे सहयोगी हैं.