Netanyahu On Hamas Attack: इजरायली PM की नई चेतावनी, `हमास का हमला ऐतिहासिक भूल दशकों तक रखेंगे याद`
Oct 10, 2023, 08:50 AM IST
Netanyahu On Hamas Attack: हमास और इजरायल के बीच युद्ध का आज चौथा दिन है. गाजा के आसमान में इजरायली फौजें मौत बनकर बरस रही हैं. जबकि हमास के आतंकी भी इजरायल पर रॉकेट्स दाग रहे हैं. इस बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास की धमकी पर नया अल्टीमेटम दिया है, 'हमास का हमला ऐतिहासिक भूल दशकों तक रखेंगे याद'