Turkey पहुंचे Israel ने कीचड़ में ये क्या किया, सब हैरान
Feb 14, 2023, 16:25 PM IST
इजराइल ने तुर्की में अपनी जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भूकंप पीड़ितों को बचाने के लिए शुरू कर दिया है. इजराइल ने कीचड़ वाले पानी को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पिने लायक बना दिया है ताकि लोग प्यास से ना मरे.