पाकिस्तान को बर्बाद करने वाली भारतीय सैटेलाइट, धरती में समा गई
Nov 09, 2022, 18:06 PM IST
भारत की पहली स्पाई सैटेलाइट 'आई इन द स्काई' आखिरकार एक दशक से अधिक समय तक आसमान से भारत की प्रहरी करने के बाद पृथ्वी पर लौट आई है. इसरो की ये रडार--इमेजिंग सैटेलाइट भारत की पहली स्पाई सैटेलाइट है, जिसे देश ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के तुरंत बाद लॉन्च किया था. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...