चीन से गायब जैक मा को ढूंढ रही थी दुनिया, अचानक मिल गए
Dec 01, 2022, 12:36 PM IST
कभी चीन में अमीरी और कामयाबी के उदाहरण माने जाने वाले जैक मा ने अब अपना देश ही छोड़ दिया है. अलीबाबा जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी के फाउंडर जैक मा साल 2020 से ही काफी कम दिखाई दे रहे हैं और हाल में उनके जापान की राजधानी टोक्यो में होने की खबर आई है.