Japan Earthquake Video: 7.5 तीव्रता के जोरदार भूकंप से नए साल पर हिला जापान, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें
Earthquake: नए साल पर जापान में 7.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया है. जिसके बाद सुनामी की वजह से अलर्ट जारी हो चुका है. वैसे जापान के कई तटों पर 1.2 मीटर ऊंची सुनामी लहरें टकराई हैं. जापान मौसम विभाग एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप के कारण 5 मीटर तक की ऊंची लहरें इशिकावा तक पहुंच रही हैं. जापान में भूकंप की कुछ वीडियो सामने आई हैं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि भूकंप कितनी तेज था और भूकंप की वजह से जापान को कितना नुकसान झेलना पड़ा.