Japan Rocket Blast: उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद ही फट गया जापान का रॉकेट, कैमरे में कैद हुआ वीडियो
जापान की एक कंपनी स्पेस वन का रॉकेट उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद ही ब्लास्ट हो गया. जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में देखिए कैसे रॉकेट में विस्फोट होते ही पूरे आसमान में धुंआ भर गया. रिपोर्ट के मुताबिक कैरोस रॉकेट एक सैटेलाइट लेकर जा रहा था जिसका वजन लगभग 100 किलो था और स्थानीय मीडिया इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था.