Russia Plane Crash: Joe Biden को Prigozhin की मौत पर नहीं हुई हैरानी, किसी साज़िश का शक!
Aug 24, 2023, 14:05 PM IST
Russia Plane Crash: रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को एक प्लेन क्रैश में 10 लोगों की मौत हो गई और माना जा रहा है कि मरने वालों में निजी सेना ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन भी शामिल हैं. प्रीगोझिन ने इस साल की शुरुआत में रूसी सेना के खिलाफ बगावत की थी.