Joshimath में अचानक धंसी China तक जाने वाली सड़क, सब हैरान
Jan 11, 2023, 18:32 PM IST
उत्तराखंड के जोशीमठ में अब घरों और सड़कों पर आई दरारें बढ़ने लगी हैं. चमोली जिले में रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जाने वाली जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क पर भी कई जगह बड़ी दरारें पड़ गई हैं. यह सड़क देश को चीन की सीमा को जोड़ती है. सड़कों में दरारें आने की वजह से सेना की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्या है ये पूरी कहानी देखिए इस वीडियो में...