Canada को मिली गद्दारी की सजा, G20 में सरेआम लिया गया बदला
भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा बन चुके कनाडा को सबके सामने घुटनों पर ला दिया गया है . कनाडा में बैठकर खालिस्तानी लगातार भारत को तोड़ने की बातें करते हैं , मंदिरों पर हमला करते है, भारतीय डिप्लोमेट्स को मारने की धमकी देते है. लेकिन कनाडा की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहती है. खालिस्तानी कनाडा की सरकार पर इतना हावी हो गए है की G20 बैठक में आने से पहले Justin Trudeau सरकार ने खालिस्तनियों के दबाव में आकर भारत के होने वाले Free Trade Agreement की बातचीत ही रोक दी है.