Kasam Samvidhan Ki: पाकिस्तान में मोदी को गाली, वर्ना `दुकान` बंद?
Dec 20, 2022, 23:46 PM IST
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. बिलावल ने गुजरात दंगों पर मोदी को लेकर दिए अपने कमेंट को सही ठहराया है. ये जानते हुए भी कि सुप्रीम कोर्ट मोदी को क्लीनचिट दे चुका है. बिलावल ठीक उसी तरह मोदी-मोदी कर रहे हैं जैसे इमरान ख़ान करते हैं. वहीं इमरान खान अब चरित्र को लेकर निशाने पर हैं. इमरान के एक कथित ऑडियो टेप को लेकर पाकिस्तान में उबाल आया हुआ है. इसके अलावा विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार को लेकर पाकिस्तान में बवाल चल रहा है.Kasam Samvidhan Ki में आज बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.