Kasam Samvidhan Ki: G-20 `हाइजैक`, महबूबा का `सियासी ट्रैक`
May 22, 2023, 00:14 AM IST
22 मई से जम्मू कश्मीर की सरज़मी पर G-20 की बड़ी बैठक होने जा रही है. लेकिन महबूबा G-20 की बैठक से खुश नहीं हैं. महबूबा आरोप लगा रही हैं कि कश्मीर के हालात बेहद खराब हैं...ऐसे में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने महबूबा से पूछा है कि वो देश के साथ हैं या नहीं...उनका स्टैंड क्या है?