Kasam Samvidhan Ki: किस `इंसाफ` के लिए हिन्दू टारगेट ?
Jan 02, 2023, 23:47 PM IST
पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद से घाटी में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान जा चुकी हैं. पाकिस्तान खुद कंगाली के हालातों में प्रवेश कर चुका है. TTP ने पाकिस्तानी सरकार और सेना को खुली चुनौती देते हुए सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए किस 'इंसाफ' के लिए हिन्दू टारगेट?