Kasam Samvidhan Ki: चीन-पाकिस्तान से `डरे` राहुल गांधी?
Dec 26, 2022, 23:43 PM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान दोनों भारत के खिलाफ एकजुट हैं और देर-सबेर साथ मिलकर देश पर हमला कर सकते हैं.ऐसे में सवाल ये है कि क्या युद्ध होने वाला है. क्या दोनो पड़ोसी भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले हैं? क्यों अभी तक प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर कोई भी बयान नहीं दिया है. Kasam Samvidhan Ki में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.