Kasam Samvidhan Ki: कट्टरपंथ की `पाकिस्तानी` पिक्चर!
Sep 20, 2022, 01:16 AM IST
ब्रिटेन में पाकिस्तान ने धर्म के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाने की साजिश रची और कुछ हद तक वो अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब रहा. लंदन से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर ब्रिटेन के लेस्टर शहर में शनिवार और रविवार को हिंदू और मुस्लिम प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई. कसम संविधान में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.