भारत के कहने पर Taliban का बड़ा ऑपरेशन, डरा पाकिस्तान !
Feb 22, 2023, 13:12 PM IST
कश्मीर में जन्मे जिहादी कमांडर एजाज अहमद अहनगर की दक्षिणी अफगानिस्तान में मौत हो गई है। एजाज अहमद इस्लामिक स्टेट के लिए काम करता था. एजाज श्रीनगर का रहने वाला था और जनवरी में उसे गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि तालिबान के ऐक्शन में इस आतंकी की मौत हुई है.