अब Kashmir में बैठेंगे 20 देश, ये वीडियो लगाएगा Pakistan में आग !
Apr 10, 2023, 17:19 PM IST
भारत ने फैसल किया है की वो दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों को कश्मीर लेकर पहुंचेगा. भारत ने चीन और पाकिस्तान के विरोध के बावजूद G-20 मीटिंग की तारीख जारी कर दी है. भारत ने जी-20 टूरिज्म पर वर्किंग ग्रुप की एक बैठक श्रीनगर में रखी है. आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर की तरक्की के लिए भारत ने ये सबसे बड़ा कदम उठाया है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...