Kim Jong Un Russia Visit: किम ने देखी रूस की परमाणु ताकत!
Sep 16, 2023, 15:44 PM IST
WORLD 50 NEWS: किम जोंग उन ने Russia की Nuclear power देखी, बता दें कि उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन रूस की यात्रा पर पहुंचे हैं। रूस यूक्रेन युद्ध में रूस का गोला बारूद खत्म होता जा रहा है, जिसके बाद पुतिन को उत्तर कोरिया से गोला बारूद मिलने की आस है।