PM Modi America Visit: US Congress को संबोधन को लेकर मोदी ने किया Tweet और कहा, `बहुत बड़ा सम्मान`
Jun 23, 2023, 10:40 AM IST
PM Modi US Congress Speech: गुरुवार को पीएम मोदी ने अमेरिका के संसद में US कांग्रेस को संबोधित किया। इस संबोधन को लेकर भारत के प्रधानमंत्री ने थोड़ी देर पहले ट्वीट किया और US कांग्रेस के सदस्यों का आभार जताया।