Qatar News: अरब देशों ने कतर जाने वाले रास्ते किए थे बंद, जानें कहां-कहां कतर की व्यापारिक घेराबंदी
Oct 28, 2023, 10:13 AM IST
Qatar Death Penalty News: क़तर में 8 भारतीयों को मौत की सज़ा सुनाई गई है। इसके पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 2017 में अरब देशों ने कतर जाने वाले रास्ते बंद किए थे। जानें कहां-कहां कतर की व्यापारिक घेराबंदी।