Libya Daniel Storm Breaking News: लीबिया में तूफान, 2000 की मौत 5000 लोग लापता
Sep 12, 2023, 15:53 PM IST
देश के पूर्वी हिस्से में आए तूफ़ान डेनियल के कारण आई विनाशकारी बाढ़ में 2,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। लीबियाई समाचार एजेंसी के अनुसार, लीबिया के पूर्वी संसद समर्थित प्रशासन के अध्यक्ष ओसामा हमद ने सोमवार को मरने वालों की संख्या की पुष्टि की।