Libya Storm Breaking: लीबिया में विनाशकारी तूफ़ान डेनियल से भारी तबाही
Sep 12, 2023, 10:16 AM IST
पूर्वी लीबिया में अधिकारियों ने कहा कि भारी तूफान और बारिश के बाद डर्ना शहर में आई भीषण बाढ़ में कम से कम 2,000 लोग मारे गए और हजारों लोग लापता हैं। पूर्वी लीबिया को नियंत्रित करने वाली लीबियाई राष्ट्रीय सेना (एलएनए) के प्रवक्ता अहमद मिस्मारी ने एक टेलीविज़न समाचार सम्मेलन में कहा कि यह आपदा डर्ना के ऊपर बांधों के ढह जाने के बाद आई, "पूरे पड़ोस और उनके निवासी समुद्र में समा गए"।