Mahsa Amini Death: ईरान की क्रूरता ने ली मासूम की जान
Sep 21, 2022, 18:32 PM IST
एक 22 साल की लड़की, महसा अमिनी, अपनी फैमिली के साथ तेहरान, वहां घूमने गयी थी. वहां morality पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस स्टेशन में अमिनी को इतना मारा-पीटा गया कि जब उसका सीटी स्कैन सामने आया तो दिखा कि उसके सर में Bone Fracture, Haemorrhage और Brain Edema हो गया। स्कैन के रिजल्ट्स की यदि पुष्टि हो जाती है, तो न केवल Morality पुलिस के लिए, बल्कि पूरी तेहरान पुलिस बल के लिए एक बड़ा झटका होगा