पूरे Pakistan में अचानक हुआ अंधेरा, पता नहीं क्या होगा !
Jan 23, 2023, 15:22 PM IST
आर्थिक संकट से जूझता पाकिस्तान अब वाकई अंधेरे में डूब चुका है. देश में पहले आटा खत्म हुआ, फिर गैस और पेट्रोल का संकट आया और अब बारी बिजली की है. खबर आ रही है कि पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा सोमवार सुबह से अंधेरे में डूबा हुआ है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में.