Baltimore Bridge Collapse: शिप के टकराने से टूटा अमेरिका का मैरीलैंड ब्रिज, सामने आया वीडियो
अमेरिका का मैरीलैंड ब्रिज एक बड़ी शिप के टकराने से ढह गया. ऐसा मैरीलैंड परिवहन अधिकारियों ने कहा है उन्होंने कहा कि मैरीलैंड में I-695 के साथ फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज जहाज की हड़ताल के बाद मंगलवार सुबह बाल्टीमोर बंदरगाह में ढह गया. पुल के एक लाइवस्ट्रीम में मालवाहक जहाज को सपोर्ट बीम से टकराते हुए देखा गया. जिससे पुल टूट गया और पटाप्सको नदी में गिर गया. उस वक्त पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थी.