Crimea Bridge Blast : क्रीमिया में सबसे बड़े पुल पर बड़ा धमाका
Oct 08, 2022, 16:32 PM IST
रूस ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर यूक्रेन से क्रीमिया को छीन लिया था. यह पुल, केर्च जलडमरूमध्य में शुरू होकर और क्रीमिया को रूस की मुख्य भूमि से जोड़ता है.