Mexico में ड्रग माफिया El Chapo के बेटे की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी हिंसा, प्लेन पर हुई फायरिंग, एयरपोर्ट बंद
दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया माने जाने वाले अल चापो(EL Chapo) के बेटे ओविडियो गुज़मैन लोपेज़ को कल मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया गया. मेक्सिकन एयरलाइन एरोमेक्सिको ने कहा कि उसके विमानों में से एक को मेक्सिको सिटी के लिए निर्धारित उड़ान से पहले उस पर फायरिंग की गई. जिसको देखते हुए कुलियाकान शहर का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया और लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया.