देखिए पाकिस्तान में अचानक पलट गया खेल, भारत से मांगेगा मदद !
Jun 07, 2022, 12:24 PM IST
पाकिस्तान के सबसे अमीर इंसान मियां मांशा ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देश को डिफाल्ट होने से बचाने के लिए भारत की शरण में जाने की सलाह दी है. पाकिस्तान के 'अंबानी' मियां मांशा ने कहा कि भारत की सीमा को तत्काल खोलने और व्यापार शुरू करने की सख्त जरूरत है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...